फ़िल्म रिव्यू: कलंक

फ़िल्म : कलंक

निर्देशक : अभिषेक वर्मन

निर्माता : करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, यश जौहर, अपूर्वा मेहता

कास्ट अभिनेता : माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, संजय दत्त

छायांकन: विनोद प्रधान

: कहानी 1940 के दशक के हुसैनाबाद से जुड़ी हुई है|कैंसर से जूझ रही सत्या(सोनाक्षी सिन्हा) अपने पति देव (आदित्य राय कपूर) की शादी अपने परचित रूप (आलिया भट्ट) से करवाती हैं| राय सुहागरात के दिन रूप से कहता है तुम्हें इस घर में इज्जत तो मिलेगी लेकिन मेरा प्यार नहीं क्योकि प्यार मै सिर्फ अपनी पहली पत्नी से करता हूं|रूप बहार बेगम(माधुरी दीक्षित) से गाना सीखने उसके कोठे पर जाती है वहां उसकी मुलाकात हीरामंडी के पास के पास रहनेवाले एक लोहार जफर (अरुण धवन) से होता है फिर दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू होता है लेकिन जफर रूप को ढाल बना कर अपने पुराने रंजिश का बदला लेना चाहता है क्योंकि जफर बहार बेगम और देव चौधरी के पिता बलवंत चौधरी का नाजायज औलाद है|कहानी में देश बटवारे को लेकर आपसी रंजिसे भी चल रही है अंत तक अब्दुल (कुणाल खेमू) दंगो का खूनी होली सुरू कर चुका होता है |कहानी बहुत उलझी हुई है स्पष्ट नही हो पाता है फ़िल्म का समय बहुत ज्यादा है पर कार्य बहुत धीमा है|कॉस्ट्यूम बहुत ही लाजवाब है अलिया और अरुण ने जबर्दस्त अभिनय किया इन्हीं दोनों के वजह से फ़िल्म जीवित रहा |आदित्य राय ने अपने खामोश अभिनय में रहने के बावजूद दमदार असर छोड़ा…

Leave a comment