उड़ान का इंतजार

मौसम चुनाव का हो तो ऎसे नेताओं की पूछ बढ़ ही जाती है जो बढ़िया भाषण दे सके या फिर भीड़ जुटा सके |ऎसे में पार्टीया खास स्टार प्रचारकों को विमान या हेलीकाप्टर मुहैया कराती है |कांग्रेस में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों को ही विमान मुहैया कराया गया है इनमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं जिनकी चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों में जबर्दस्त माँग है |जबकि संसाधनों की चुनौती की वजह से स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कई वरिष्ठ नेताओं को विशेष विमान तो दूर हेलिकॉप्टर भी पार्टी मुहैया नहीं करा पा रही है|ऎसे में नियमित उड़ान या सड़क मार्ग से प्रचार के लिए जाने से कई नेता हिचक रहे हैं |जो प्रचार के लिए जा भी रहे हैं उनकी गति धीमी है कुछ दिग्गज तो हर दूसरे – तीसरे दिन चुनाव प्रबंधक से खाली विमान की जानकारी ले रहे हैं |जवाब में हाँ मिला तो वे प्रचार के लिए उड़ान भर लेते हैं और नही तो अगली खाली तारीख तक इंतजार… |

Leave a comment