Movie Review ~सोनचिड़िया

फ़िल्म : सोनचिड़िया

निर्देशक: अभिषेक चौबे

निर्माता: रानी स्क्रूवाला

स्टार कास्ट : सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा

: फिल्म सोन चिड़िया चम्बल के खूंखार डकैतों के जीवन पर आधारित है|70 के दशक के बागियों की कहानी है पुलिस से बचने के लिए बीहड़ में पैदल भूखे प्यासे मारे- मारे फिरते हैं| अमूमन फिल्मो में डाकुओं को घोड़े पर सवार होकर डकैती करते दिखाया जाता है लेकिन फ़िल्म सोन चिड़िया में ऎसा कुछ नहीं है

कहानी डाकू मान सिंह(दद्दा) के गैंग की है|दद्दा धर्म और भगवान में विश्वास रखता है कहानी लखना और वकील की संघर्ष की हैं| एक युवती की है ससुराल वालों से एक निर्दोष बच्ची को बचने की|कहानी है निजी रंजिश के बदले की|इतना ही नहीं जाति भेदभाव, समाज में महिलाओं की दयनीय स्थिति, पुरुषसत्ता और पश्चाताप की, इतने तथ्यों का समागम है इसमें|

कास्ट अभिनय: सुशांत सिंह राजपूत ने अपने भूमिका को जबरदस्त निभाया है

मनोज बाजपेयी का रोल छोटा रहा लेकिन उनके अभिनय को छोटा कहना उचित नहीं होगा

रणवीर शौरी और भूमि पेडनेकर ने अपने अभिनय में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी|भूमि बच्ची को सोन चिरैया की लोरी सुनाते हुए चेहरे का भाव काबिले तारीफ है|

आशुतोष राणा ने अपने रोल का जबरदस्त फायदा लिया पुलिस पावर यूज़ कर डकैतों का जिस तरह से सफाया किया, वह काबिले तारीफ हैं

फ़िल्म के सभी कास्ट अपने अपने रोल को बखूबी से निभाया है

टेक्निकल स्टाफ: फिल्म का कैमरा वर्क गजब का है फ़िल्म की पहली सीन ही अद्भुत है जो फ़िल्म को देखने की उत्सुकता बड़ाती हैं|

अभिषेक चौबे साहब ने वर्षो से सुनसान पड़े चम्बल के बीहड़ों को पर्दे के माध्यम से एक बार फिर पुराने यादों को ताजा कर डकैतों के काटे भरी जीवन और उनके खौफ का परिचय कराया फ़िल्म शुरू से अंत तक दर्शको को बांधे रखने की हिम्मत रखती है

फ़िल्म अच्छी नहीं बहुत अच्छी है

Leave a comment